नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने इंडियन नेवल अकेडमी केरल कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
इसके जरिए नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को एक्जीक्यूटिव ब्रांच और टैक्नीकल ब्रांच में नियुक्त किया जाएगा. पद के बारे में ज्यादा जानकारी इस प्रकार से है.
कुल पद:
फिलहाल इनके पदों की संख्या को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है.
पद का नाम:
शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर
योग्यता:
इस कोर्स में इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए किसी भी विषय में बीई या बीटेक कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल ब्रांच के लिए इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में बीटेक कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्र:
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की डेट ऑफ बर्थ 2 जनवरी 1993 से 1 जुलाई 1998 के बीच होनी चाहिए.
वेतन:
15600 रुपये से 39100 रुपये तक
ग्रेड पे 5400 रुपये
चयन प्रक्रिया:
इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर प्रसेप्शन और डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
इस भर्ती के लिए www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तारीख:
24/02/2017