Advertisement

बिना लिखित परीक्षा के CRPF में होगा सेलेक्शन, सैलरी 64009 रुपए

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी करना है तो बेरोजगारों के लिए अच्छा मौका है. CRPF में ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली जबकि 4 पदों के लिए आवेदन मांगा है. मागें गए ये पद स्पेशलिट के हैं और इनका चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.

Advertisement
  • February 3, 2017 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिशपुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी करना है तो बेरोजगारों के लिए अच्छा मौका है. CRPF में 4 पदों के लिए आवेदन मांगा है. मागें गए ये पद स्पेशलिट के हैं और इनका चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
 
पदों की संख्या- 4 पद
सैलरी-इन पदों पर भर्ती के लिए रैंक के हिसाब से  सैलरी दी जाएगी. ए क्लास के लिए 64009 रुएपए, बी क्लास के लिए 60841 रुपए और सी क्लास के लिए 57672 रुपए तय की गई है.
 
 
क्वालीफिकेशन-इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट पास होना जरूरी है इसके साथ पद विशेष के लिए डिप्लोमा भी किया होना जरूरी है.
 
उम्र सीमा-भर्ती में 67 साल तक के उम्मीदवार भी कर सकते हैं.
 
आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.
 
 
ऐसे करें अप्लाई-अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ सीधे इंटरव्यू में भाग लेना होगा.
 
जॉब लोकेशन-असम
 
इंटरव्यू की तारीख और स्थान– इंटरव्यू 20 फरवरी को सुबह 9 बजे नागपुर के हिंगना रोड पर होगा.

Tags

Advertisement