Advertisement

हरियाणा पुलिस में महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए निकली 5532 वैकेंसी

2वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने कॉन्सटेबल के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. कुल 5532 पदों पर वैकेंसी होने जा रही है.

Advertisement
  • January 31, 2017 7:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 12वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने कॉन्सटेबल के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. कुल 5532 पदों पर वैकेंसी होने जा रही है.
 
जारी अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट का 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही 10वीं में हिन्दी और संस्कृत विषय होना चाहिए. ये भर्ती जेनरल ड्यूटी के लिए है.
 
 
पोस्ट: कॉन्सटेबल (जेनरल ड्यूटी)
पद की संख्या- 5532
पुरुष- 4500
महिला- 1032
उम्र सीमा- सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 25 वर्ष
सैलरी- 21,700 रुपये प्रति महिना
आवेदन शुल्क
महिला सामान्य वर्ग- 50 रुपये
महिला SC/ BC/ SBC/ EB/ PG- 13 रुपये
पुरुष सामान्य वर्ग- 100 रुपये
पुरुष SC/ BC/ SBC/ EB/ PG- 25 रुपये
 
 
शुल्क का भुगतान- इंटरनेट बैंकिंग, ई-चालान
चयन प्रक्रिया- फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, इंटरव्यू.
आवेदन की अंतिम तारीख- 28 फरवरी 2017 रात 11:59 तक
 

Tags

Advertisement