Advertisement

CBSE ने UGC NET 2017 के अपलोड किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यूजीसी नेट परीक्षा 2017 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की शुरुआत 28 दिसंबर से हो चुकी है. इस परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी, 2017 को होगी.

Advertisement
  • December 29, 2016 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यूजीसी नेट परीक्षा 2017 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की शुरुआत 28 दिसंबर से हो चुकी है. इस परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी, 2017 को होगी. 
 
सीबीएसई की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा देश के 90 शहरों में आयोजित की जाएगी.  यह परीक्षा 84 विषयों में कराई जाएगी.
 
 
इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे, जिसमें सिर्फ ओब्जेक्टिव टाइप के ही सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार तीन सेशन होंगे. पहला सेशन 100 नंबर का होगा, जिसमें 60 में से 50 सवाल एक घंटा 15 मिनट में करने होंगे. दूसरे सेशन में 100 अंकों के 50 सवालों के जवाब देने होंगे और तीसरे सेशन में 150 अंकों के 75 सवाल पूछे जाएंगे, जिनके हर सवाल का जवाब देना होगा. 
 
 
नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है. सिर्फ जेआरएफ के लिए 28 वर्ष अधिकतम आयु सीमा तय की गई है. जेआरएफ के लिए आवेदक की उम्र-सीमा 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिलाओं के लिए उम्र-सीमा में 5 साल की छूट भी दी गई है.
 
 
आपको बता दें कि हर साल में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है और इस बार भी 2016 की दूसरी परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, लेकिन दिसंबर में की जाने वाली यह परीक्षा इस बार जनवरी में आयोजित की जाएगी. इससे पहले 21 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते थे, लेकिन नई सूचना के अनुसार अब 28 तारीख को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
 
ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं. जैसे ही वेबसाइट खुले admit card link पर क्लिक करें. उसके बाद नई विंडो खुलते ही एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर कंप्यूटर पर सेव कर लें और इसका प्रिंट भी ले लें. और परीक्षा केंद्र में  एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है. 

Tags

Advertisement