गुवाहाटी : वन प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय असम सरकार ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर असिस्टेंट और फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं. इन पद के अनुसार ही योग्यता भी तय की गई है. चयन किए उम्मीदवारों को असम में ही काम करना होगा.
पद के बारे में ज्यादा जानकारी इस प्रकार है…
पद का नाम:
जूनियर असिस्टेंट
फॉरेस्ट गार्ड
पदों की संख्या:
जूनियर असिस्टेंट के लिए 151 पद खाली है.
फॉरेस्ट गार्ड के लिए 525 पद खाली है.
वेतन:
जूनियर असिस्टेंट के लिए
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2200 रुपये
फॉरेस्ट गार्ड के लिए
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2200 रुपये
योग्यता:
जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदकों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके अलावा 6 महीने का कम्प्यूटर कोर्स भी किया होना जरुरी है.
फॉरेस्ट गार्ड के लिए आवेदकों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है.
उम्र:
भर्ती में उम्मीदवारों की उम्र 18 से 38 साल तक होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के आधार पर इसमें छूट भी मिली है. उम्र 1 जनवरी 2016 के आधार पर तय की जाएगी.
अंतिम तारीख:
उम्मीदवार 31/01/2017 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन:
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए पहले ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरना होगा. इसके बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी गुवाहाटी ऑफिस में भेजना होगा.