नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2016 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत विभिन्न विभागों में 293 भर्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा. पदों संबंधी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं:
पदनाम
उप जिलाध्यक्ष, उप पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, अधीक्षक (जिला जेल), सहायक पंजीयक, श्रम पदाधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अधीनस्थ सिविल सेवा, सहायक अधीक्षक भू—अभिलेख, आबकारी उप निरीक्षक, सहकारी निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी, सहायक जेल अधीक्षक
इन विभागों में होगी नियुक्ति
सामान्य प्रशासन विभाग, गृह (पुलिस) विभाग, वित्त एवं योजना विभाग, गृह (जेल) विभाग, सहकारिता विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग, सहकारिता भाग
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हों या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो.
वेतन
15,600 से 39,100 रुपये. ग्रेड पे 5,400 रुपये
9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे 4,300 रुपये और 4,200 रुपये
5,200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2,800 रुपये और 2,400 रुपये
आयु सीमा
न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल. उप पुलिस अधीक्षक के लिए अधिकतम उम्र 28 साल होगी. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी.
चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा ली जाएगी. साथ ही कुछ पदों के लिए शारीरिक मापदंड भी जांचा जाएगा.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों और आरक्षित श्रेणी के लिए 300 रुपये.
आवेदन प्रक्रिया
वेबसाइट (www.psc.cg.gov.in) के होमपेज पर जाएं ‘एडवर्टाइजमेंट’ आॅप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद ‘एडवर्टाइजमेंट आॅफ स्टेट सर्विसेज एग्जाम’ लिंक पर क्लिक करें. अब नियुक्ति का विज्ञापन खुल जाएगा. इसी तरह आॅनलाइन आवेदन के लिए होमपेज पर ‘आॅनलाइन एप्लिकेशन’ सेक्शन पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 3 जनवरी 2017
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 2 फरवरी 2017