लखनऊ: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. उत्तरप्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीपीआरपीबी ने उत्तर प्रदेश के जेल प्रशासन एवं सुधार विभाग में 1759 पुरुष जेल वार्डर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
जिसके तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 881, ओबीसी वर्ग के लिए 474, एससी वर्ग के लिए 369 और एसटी वर्ग के लिए 35 पद शामिल किए गए हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है..
पद का नाम– जेल वार्डर (मेल)
पदों की संख्या– 1759 पद
सैलरी- 5200-20200 रुपए
क्वालिफिकेशन- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं पास होना जरुरी है.
आयु सीमा- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 18 से 22 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षण के आधार पर उम्र में छूट दी गई है. एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया- एजुकेशनल मेरिट, फिजिकल एफिसिऐंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 200 रुपए फीस का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई– ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
अंतिम तिथि– ऑनलाइन आवेदन करने के रजिट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2017 और फॉम जमा करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी 2017 है.