Advertisement

सरकारी नौकरी का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, सैलरी है 50000

गेल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न तरह के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये नियुक्यिां 12 पदों के लिए निकाली गई हैं. उम्मीदवार इसके लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
  • December 22, 2016 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गेल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न तरह के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये नियुक्यिां 12 पदों के लिए निकाली गई हैं. उम्मीदवार इसके लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों से जुड़ी अन्य जानकारियां आगे दी गई हैं: 
 
पदनाम 
सीनियर इंजीनियर, सीनियर आॅफिसर, सीनियर सुपरिंटेंडेंट, सीनियर अकाउंटेंट, सीनियर केमिस्ट, फोरमैन
 
 
योग्यता 
– सीनियर इंजीनियर पद के लिए संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो और एक  साल का कार्यानुभव हो. 
– सीनियर अकाउंटेंट के लिए कॉमर्स में मास्टर डिग्री हो. आठ साल का कार्य अनुभव भी हो. 
– सीनियर सुपरिंटेंडेंट के लिए पद संबंधी विषय में बैचलर डिग्री हो. साथ ही आठ साल का अनुभव भी प्राप्त हो. 
– फोरमैन के लिए पद से जुड़े विषय में इजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो और दो साल का अनुभव भी होना चाहिए. 
– सीनियर केमिस्ट के लिए केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हो. आठ साल का कार्यानुभव भी हो. 
– सीनियर आॅफिसर के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो और एक साल का अनुभव प्राप्त हो. 
 
 
आयु सीमा 
पद के अनुसार अधिकतम उम्र 40, 42 और 50 साल. आयु सीमा में एससी, एसटी उम्मीदवारों को पांच साल और ओबीसी को तीन साल छूट मिलेगी.
 
वेतन 
तीन तरह के पे स्केल तय किए गए हैं:
– 24,900 से 50,500 रुपये
– 16,300 से 38,500 रुपये
– 14,500 से 36,000 रुपये
 
 
आवेदन प्रक्रिया 
आॅनलाइन आवेदन करना होगा. वेबसाइट (www.gailonline.com) के होमपेज पर जाएं. यहां ‘करियर्स’ सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद ‘करंट ओपनिंग’ लिंक पर क्लिक करें. अब नियुक्ति संबंधी विज्ञापन मिल जाएगा. यहां ‘क्लिक हेयर टू अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करके आॅनलाइन आवेदन कर लें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
नोट: ये पद के लिए केवल शारीरिक रूप से अशक्त उम्मीदवारों के लिए हैं. 
 
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जनवरी 2017
 

Tags

Advertisement