नई दिल्ली: आप अगर पार्ट टाइम जॉब से हर घंटे दो हज़ार रूपये कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज पार्ट टाइम जॉब के इतने विकल्प उपलब्ध हैं कि अगर आप वाकई में मेहनत करें तो पैसों की तंगी का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
इसके अलावा आप अपनी मेन जॉब के साथ-साथ कुछ घंटे एक्स्ट्रा निकाल कर भी पैसे काम सकते हैं. हम यहां वह तमाम विकल्प बता रहे हैं जो कि पार्ट टाइम जॉब में आपको मिलते हैं और उनके लिए किस तरह की विशेषज्ञता की जरुरत पड़ती है.
1. सोशल मीडिया असिस्टेंट
बतौर सोशल मीडिया असिस्टेंट आपको इंटरनेट और सोशल मीडिया के चैनल्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, यूट्यूब वगेहरा का अच्छे से इस्तेमाल करना आना चाहिए. इसमें आप जिस भी संस्था के लिए काम करेंगे उसके वेबसाइट, न्यूज पेपर के कंटेंट और इन्फॉर्मेशन को इंटरनेट के विभिन्न चैनल्स पर कम्यूनिकेट करना होगा.
अगर आप पार्ट टाइम में इस जॉब को चुनते हैं तो आप हर घंटे 1400 रूपये तक कमा पाएंगे.
2. सॉफ्टवेयर डेवलपर
ये पार्ट टाइम जॉब करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर फील्ड की जरूरी प्रोग्रामिंग आनी चाहिए. बाज़ार में इस समय सॉफ्वेयर डेवलपर्स को प्रोजेक्ट पर आधारित काम देने वालों की कमी नहीं है. जिसमें आपको सॉफ्टवेयर डेवलप करना, नए ऐप तैयार करना और नई वेबसाइट डेवलप करने जैसे काम करने होंगे.
इस जॉब से आप हर घंटे के 2000 रूपये तक कमा सकते हैं.
3. फ्रीलान्स फोटोग्राफर
इस जॉब के लिए फोटोग्राफी के गुर, फोटोशॉप और ग्राफिक डिजायनिंग जैसी स्किल्स का इस्तेमाल आना चाहिए. इसमें आपको
किसी व्यक्ति या संस्था के लिए फोटोग्राफी करनी होगी. इससे आप हर घंटे 1400 रूपये कमा सकेंगे.
4. कॉपी एडिटर और राइटर
ये काम भी पार्ट टाइम जॉब का एक अच्छा विकल्प है. इसके लिए आपको कॉपी एडिटिंग और राइटिंग स्किल्स होनी चाहिए. इसमें आपको कंटेंट या कॉपी एडिटर के तौर पर स्पेलिंग और ग्रामर को ठीक करना होगा. इस जॉब में शब्दों के हिसाब से पे किया जाता है.
जिससे आपको 1000 रूपये तक प्रति घंटे की कमाई कर सकते हैं.
5. ऑनलाइन रिसर्चर
इस जॉब के लिए आपको ऑनलाइन रिसर्च के तरीके मालूम होने चाहिए. इस जॉब में आपको दिए गए विषयों पर ऑनलाइन रिसर्च कर क्वालिटी कंटेंट तैयार कर के देना होगा. इस जॉब से आप हर घंटे 1500 रूपये तक काम पाएंगे.