लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 16460 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया है. इनमें 12406 पद सामान्य और 400 पद उर्दू शिक्षकों के हैं. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कल यानी गुरुवार के इस संबंध में आदेश जारी किया.
इस पदों के लिए सिर्फ बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू और टीईटी पास अभ्यर्थी ही आवेदने कर सकेंगे. उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उर्दू बीटीसी योग्यता वाले अभ्यर्थी आवदन करेंगे. 11 अगस्त 1997 से पहले के मोअल्लिम-अ-उर्दू उपाधिधारकों और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविघालय से डिप्लोमा इन टीचिंग उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थीयों की भी नियुक्ति की जाएगी. ये अभ्यर्थी भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा(TET) उत्तीर्ण होने चाहिए.
बेसिक शिक्षा परिषद भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा. भर्ती प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरु हो जाने की उम्मीद है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. मोअलल्लिम-ए-उर्दू के उपाधिधारकों के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं होगी
इसी महीने के अंत तक ऑनलाइन आवेदन लेने का कार्यक्रम भी जारी हो सकता है. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं .प्रदेश सरकार युवाओं को लुभाने का कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है, माना जा रहा है कि इसीलिए सरकार ने युवाओं को भर्ती का यह तोहफा दिया है.