उड़ीसा: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने 363 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. जिसके तहत जूनियर क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के पद शामिल किए गए हैं.
अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक योग्य हैं तो जल्द करें आवेदन. आवेदन से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम– जूनियर क्लर्क
पदों की संख्या- 207 पद
पे स्केल- 5200-20200 रुपए
पद का नाम– जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या- 156 पद
पे स्केल- 5200-20200 रुपए
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी भी जरूरी है.
आयु सीमा– इस भर्ती के लिए 18 से 32 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्र में आरक्षण के आधार पर छूट दी गई है. जिसमें एससी, एसटी, एसईबीसी और महिला उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग लोगों को 10 साल की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और कम्प्यूटर लिखित स्किल टेस्ट
आवेदन फीस– आवेदन फीस में भी आरक्षण के आधार पर छूट दी गई है. इसमें सभी एसईबीस और अनारक्षित वर्ग के लोगों को 100 रुपए फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. इस फीस का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई- इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.odishassc.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि– ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 11 जनवरी 2017 है.