मुबंई : एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने कस्टमर एजेंट्स के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. चयन किए गए उम्मीदवारों को मुंबई में नियुक्त किया जाएगा.
पद:
112
पद का नाम:
कस्टमर एजेंट/जूनियर कस्टमर एजेंट
योग्यता:
कंप्यूटर की जानकारी के साथ 12वीं पास/ ग्रेजुएशन
उम्र:
अधिकतम 30 साल होनी चाहिए
वेतन:
14610/14010 रुपये
चयन प्रक्रिया:
वाक इन इंटरव्यू से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
तारीख:
16 दिसंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक इंटरव्यू होगा.
ऐसे करें आवेदन:
अपने दस्तावेजों को लेकर इस पते पर जाएं- Systems & Training Division 2nd floor, GSD Complex, Near Sahar Police Station, Airport Gate No-5, Sahar, Andheri-E, Mumbai – 400099
ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.airindia.in पर क्लिक करें.