नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की चाहत किसकी नहीं होती, लेकिन यह चाहत तब अधूरी रह जाती है जब हमें वैकेंसी की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती.
1. सबसे पहले आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना कमीशंड ऑफिसर के विभिन्न पद पर वैकेंसी निकली है.
उम्र- 20 से 24 साल
योग्यता- 12वीं/ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रैजुएट
वेतनमान- 68550 -82050
चयन की प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए
आवेदन की अंतिम तारीख- 29 दिसंबर
2. ओडिशा पुलिस
पद- कांस्टेबल
पद संख्या- 521
उम्र- 18 से 23 साल
योग्यता- 10वीं/12वीं
चयन की प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए
आवेदन की अंतिम तारीख- 4 जनवरी 2017
3. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD)
पद- क्लर्क, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर
पद संख्या- 29
उम्र- 56 साल
आवेदन की अंतिम तारीख- 14 जनवरी 2017
आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट
mhrd.gov.in पर जाकर किया जा सकता है.