लखनऊ: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 2555 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसमें स्टेनोग्राफर व ऑफिस असिस्टेंट के पद शामिल हैं. इन सभी पदों पर सीधी भर्ती के आधार पर उम्मीदवार नियुक्त किए जाएंगे.
पद का नाम- स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या- 259 पद
पे स्केल- 5200-20200 रुपए
पद का नाम- ऑफिस असिस्टेंट
पदों की संख्या- 2296 पद
पे स्केल- 5200-20200 रुपए
योग्यता– इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है और हिंदी में स्टेनो स्पीड 60 होनी चाहिए जबकि टाइपिंग स्पीड 40 होनी चाहिए.
आयु सीमा– इस भर्ती के लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. इसके अलावा आरक्षण के आधार पर आयु में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा.
आवेदन फीस- जनरल वर्ग के लोगों के लिए 1000 रुपए तो वहीं एससी-एसटी वर्ग के लिए 300 रुपये की छूट दी गई है और उन्हें आवेदन के लिए 700 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.
कैसे करें अप्लाई– ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि– ऑनलाइन आवेदन करने और फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2016 है.