लखनऊ: जो महिलाएं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहीं हैं उनके लिए अच्छा अवसर है. उत्तर प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय बेरोजगार युवतियों के लिए आवेदन जारी किया है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने 5629 हेल्थ वर्कर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों के लिए सिर्फ महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं.
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य हैं तो जल्द आवेदन करें..
पद का नाम- हेल्थ वर्कर (महिला)
पदों की संख्या- 5628 पद
पे स्केल- 5200-20200 रुपए
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को विज्ञान विषय से 12वीं पास होना जरुरी है और इसके साथ ही 2 साल का हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग कोर्स किया होना भी जरुरी है.
आयु सीमा– इस भर्ती के लिए 18-40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षण के अनुसार इसमें एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है.
फीस– इस पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल वर्ग के लिए 100 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा.
कैसे करें अप्लाई- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर प्रमाण पत्रों को सेल्फ अटेस्टेड करके भेजना होगा. इसके साथ अपनी फोटोग्राफ के साथ 39 रुपए की स्टाम्प लगाकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय के लखनऊ ऑफिस में भेजना होगा.
अंतिम तिथि- फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2016 है.