Advertisement

इस बैंक में हो रही बंपर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो देर न करें. बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 1809 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. अगर आप इस भर्ती के योग्य हैं और ईच्छुक हैं तो 13 दिसंबर के पहले आवेदन करें. यह भर्तियां बड़ौदा, जयपुर, लखनऊ, पुणे और अहमदाबाज क्षेत्रों के लिए है.

Advertisement
  • November 28, 2016 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो देर न करें. बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 1809 पदों के लिए आवेदन जारी किया है.  अगर आप इस भर्ती के योग्य हैं और ईच्छुक हैं तो 13 दिसंबर के पहले आवेदन करें. यह भर्तियां बड़ौदा, जयपुर, लखनऊ, पुणे और अहमदाबाज क्षेत्रों के लिए है.
 
पदों की संख्या- 1809
बड़ौदा जोन-290
लखनऊ जोन-272
बैंगलौर जोन-244
अहमदाबाद जोन-217
पुणे जोन-123
भोपाल जोन-196
बरेली जोन-184
कोलकत्ता जोन-139
 
पद का नाम- अधीनस्थ स्टाफ पद (स्वीपर कम चपरासी)
 
योग्यता- इस भर्ती के लिए 10 वीं पास उम्मीदार भाग ले सकते हैं.
 
आयु सीमा- इस भर्ती के लिए 18 से 26 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षण के आधार पर उम्र में भी छूट दी गई है.
 
आवेदन फीस-
इस भर्ती के लिए जनरल वर्ग के लिए 400 रुपए का भुगतान तो वहीं आरक्षण के आधार पर 100 रुपए का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन करें.
 
अंतिम तिथि- 13 दिसंबर

Tags

Advertisement