नई दिल्ली. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आईटीआई ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 5 दिसंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद:
117
पद का नाम:
ये पद लारा, छत्तीसगढ़ में खाली हैं..
आईटीआई ट्रेनी (Fitter) : 30 पद
आईटीआई ट्रेनी (Electrician): 16 पद
आईटीआई ट्रेनी (Instrument Mechanic): 12 पद
असिस्टेंट ट्रेनी (Materials/ Store Keeper): 5 पद
लैब असिस्टेंट ट्रेनी (Chemistry): 6 पद
ये पद गदरवारा, मध्यप्रदेश में खाली हैं..
आईटीआई ट्रेनी (Fitter) : 21 पद
आईटीआई ट्रेनी (Electrician): 11 पद
आईटीआई ट्रेनी (Instrument Mechanic): 8 पद
असिस्टेंट ट्रेनी (Materials/ Store Keeper): 4 पद
लैब असिस्टेंट ट्रेनी (Chemistry): 4 पद
योग्यता:
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान में स्नातक हो. इसके अलावा उसके पास ITI की डिग्री हो.
उम्र सीमा:
1 नवंबर तक उम्मीदवार 27 साल से ज्यादा का ना हो.
वेतन:
ट्रेनिंग के दौरान 11500 रूपये.
ट्रेनिंग के बाद 11500 से 26000 रूपये के बीच.
तारीख:
5/12/2016
चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर चयन होगा.
ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर क्लिक करें.