नई दिल्ली. अभी तक फ्री इंटरनेट और कॉल्स की सेवा उपलब्ध करा रहा रिलायंस जिओ अब लाखों नौकरियां भी लेकर आया है.
इसी साल सितम्बर में जब जिओ सर्विस को सभी के लिए उपलब्ध कराया गया था तब कम्पनी के एजीएम में रिलायंस के मुखिया मुकेश अम्बानी ने स्पष्ट कहा था कि रियालंय जियो में कुल 1 लाख 20 हजार जॉब्स को उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो careers.jio.com पर जा कर अपनी प्रोफाइल बना लें. इसमें आपको गूगल अकाउंट के जरिये भी लॉग इन किया जा सकता है. लॉग इन करने के बाद जिओ की साइट पर आपको अपनी निजी और प्रोफेशनल जानकारी भरनी होगी.
इसके बाद आपकी ऐप्लिकेशन उपयुक्त पद के लिए कतार में लग जायेगी. जिओ की इस साइट पर आप अपनी ऐप्लिकेशन का स्टेटस भी चेक कर पाएंगे.
इन पदों पर उपलब्ध है जॉब
जानिए जॉब की कैटेगरी
– सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन : 165 जॉब्स
– इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी : 164 जॉब्स
– कस्टमर सर्विसेज : 103 जॉब्स
– अन्य : 87 जॉब्स
– इंफ्रास्ट्रक्चर : 30 जॉब्स
– आईटी एंड सिस्टम : 25 जॉब्स
– सप्लाई चेन : 16 जॉब्स
– फाइनेंस एंड अकाउंटिंग : 15 जॉब्स
– कॉरपोरेट अफेयर्स : 14 जॉब्स
– एचआर एंड ट्रेनिंग : 14 जॉब्स
– ऑपरेशंस : 6 जॉब्स
– प्रोडक्ट मैनेजमेंट : 6 जॉब्स
– अलायंस एंड बिजनेस डेवलपमेंट : 5 जॉब्स
– कॉरपोरेट सर्विस (एडमिन) : 2 जॉब्स
– प्रोक्योरमेंट एंड कॉन्टेक्ट : 2 जॉब्स
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…