जयपुर. अगर आप 8वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो राजस्थान में आपके लिए एक अच्छा सुनहरा मौका है. राजस्थान पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग ने कई पदों के लिए 1309 आवेदन मांगे हैं. जिसके तहत हेल्पर, फिटर और कई पद शामिल हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मादवार को उस काम में थोड़ा अनुभव भी होना भी आवश्यक है. अगर आप इन पदों के यौग्य हैं और यह नौकरी करने के इच्छुक हैं तो तुरंत करें आवेदन.
पद का नाम- हेल्पर
पदों की संख्या- 958
पे स्केल- 4750-7440 रुपए
पद का नाम- फिटर
पदों की संख्या- 49
पे स्केल- 5200-20200 रुपए
योग्यता- अलग-अलग पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है. लेकिन हेल्पर और फीटर पद के लिए उम्मीदवार को आठवीं पास होना जरुरी है. इसके अलावा हेल्पर के लिए 1 साल और फिटर के लिए 5 साल का अनुभव जरूरी है.
आयु सीमा-18-35 वर्ष
जॉब लोकेशन- जयपुर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 30 नवंबर 2016