चंडीगढ़. पंजाब लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर आवेदन जारी किया है. सरकारी नौकरी चाहिए तो इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं. पंजाब पीएससी ने 216 सब-डिविजनल इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियर कई अन्य पद शामिल है.
पद का नाम- इरीगेशन डिपार्टमेंट सिविल में 145 पद, इरीगेशन डिपार्टमेंट मैकेनिकल में 16 पद, वाटर और सैनिटेशन डिपार्टमेंट सिविल में 24 पद, पब्लिक सर्विस कमीशन सिविल सिविल में 29 पद, पब्लिक सर्विस कमीशन इलेक्ट्रॉनिक में 2 पद शामिल है.
योग्यता- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए बीई या बीटेक की डिग्री जरूरी है.
आयु सीमा- 18 वर्ष से 37 साल वर्ष
पे स्केल- 15600- 39100 रुपए
आवेदन फीस- इस भर्ती में अप्लाई के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 3000 रुपये, एससी-एसटी के उम्मीदवार को 1125 रुपये, दिव्यांग उम्मीदवारों को 1750 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. इसके अलावा पूर्व कर्मचारियों को 500 रुपये फीस देने होंगे.
चयन प्रक्रिया– कंडीडेट्स को पहले लिखित परीक्षा देना होगा. फिर उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर इनका चयन किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई- आवेदन के लिए आप
www.ppsc.gov.in पर लॉग-इन करके कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि– 15 नवम्बर, 2016