नई दिल्ली. आप 12वीं पास हैं ? और सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. दरअसल एसएससी ने 5134 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन हज़ारों पदों में पोस्टल असिस्टेंट, लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स आदि पद शामिल हैं.
इन पदों पर आवेदन के लिए आपका 1 जनवरी 2017 तक 18 से 27 साल तक का होना जरुरी हैं. इसके लिए आप एसएससी की साइट पर जा कर तय प्रक्रिया अनुसार अप्लाई कर सकते हैं और अप्लाई करने के बाद प्रिंट आउट लेकर आगे की प्रक्रिया के लिए सेव कर लें.
ओबीसी और सामान्य वर्ग के लोगों को इसके लिए 100 रूपये का शुल्क अदा करना होगा. बाकी सभी वर्ग इन पदों के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. 7 नवम्बर तक आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.