जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन 150 फीट गहरी खाई में गिर गया। वैन में 18 जवान सवार थे। यह घटना पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC ) के पास हुई।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने एक महिला वकील सैयद ऐनैन कादरी की बातों को यह कहकर नकार दिया कि उसने अपना चेहरा ढक रखा था। अदालत में हुई बहस के दौरान, जब न्यायाधीशों ने महिला वकील से अपना चेहरा दिखाने को कहा, तो उसने इसका विरोध किया और दावा किया कि यह उसका मौलिक अधिकार है।
कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस और कोकरनाग में शून्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार ठंड के कारण जनजीवन ठहर सा गया है। वहीं लद्दाख में भी हालात बेहद खराब हैं। लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 13.2 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में माइनस 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को माइन विस्फोट हो गया। विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दंदारू इलाके में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए। घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
आतंकी मामले की चल रही जांच में जेल परिसर के अंदर तकनीकी हस्ताक्षर पाए जाने के बाद आज सुबह छापेमारी की गई। सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग सीआईके के अधिकारियों ने कई ब्लॉक और बैरकों की तलाशी ली।
भारतीय रेलवे ने कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। कश्मीर वंदे भारत ट्रेन अन्य ट्रेनों से अलग और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। यह पूरी तरह से एसी ट्रेन होगी और इसे खासतौर पर कश्मीर की जलवायु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस जिम्मेदार हैं। उन्होंने गलत किया है। उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद पर ये फैसला दिया कि आप सर्वे करा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट का 1991 का अपना जजमेंट है कि 1947 में जो हमारे धार्मिक स्थल थे, उसकी स्थिति बदलनी नहीं चाहिए, वो वैसे ही रहनी चाहिए लेकिन चीफ जस्टिस साहब ने एक फैसला दिया जिसका नतीजा सामने है.
NIA आतंकी घुसपैठ के सिलसिले में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए 8 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस अभियान में NIA अधिकारियों को पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की मदद मिल रही है।
श्री नगर: जम्मू-कश्मीर में शनिवार शाम से सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे अभियान ने क्षेत्र के तीन प्रमुख जिलों में हलचल मची हुई है। बता दें बारामुल्ला, श्रीनगर और किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ों और तलाशी अभियानों को अंजाम दिया। कश्मीर घाटी में 48 घंटों में तीन […]