Inkhabar logo
Google News
अपनी ताक़त का एहसास कराओं हिंदुओं! योगी बोले- बंटिये मत ये सड़क पर आपके लिए झाड़ू लगाएंगे

अपनी ताक़त का एहसास कराओं हिंदुओं! योगी बोले- बंटिये मत ये सड़क पर आपके लिए झाड़ू लगाएंगे

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में आज अपने प्रचार का आगाज किया। उन्होंने मंगलवार को राज्य में तीन जनसभा की। इस दौरान वो बड़कागांव पहुंचें जहां कांग्रेस की जातिवादी राजनीति पर प्रहार किया।

अपनी ताकत का कराइए अहसास

सीएम योगी ने कहा कि ये पत्थरबाज पहले कश्मीर में भी थे। आज सब राम नाम सत्य की यात्रा में जा चुके हैं। अन्यायियों और अत्याचार करने वाले को जन्नत कहां से मिलेगा, उनके लिए तो जहन्नुम की ही यात्रा होनी है। आप लोग अपनी ताकत का अहसास कीजिये और कराइये। आप ताकत का अहसास कराइये कि ये लोग आपके लिए रास्ता साफ करते हुए नजर आएंगे। यह बजरंगी पताका हर घर में फहराते हुए दिखाई देगा।

बंटिये मत…

अपनी ताकत का अहसास कराएंगे तो यह जो पत्थरबाज हैं,

आपके लिए झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते हुए दिखाई देंगे… pic.twitter.com/cgLg0ads8I

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2024

दो फेज में वोटिंग

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी। अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत पहले चरण के लिए 25 अक्टूबर तक कैंडिडेट नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 28 अक्टूबर को पर्चे की स्क्रूटनी होगी और 30 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान है। 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और 29 अक्टूबर तक उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकते हैं। रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित की जाएगी।

81 सीटों पर चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81 सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें से 44 अनारक्षित, 28 ST और 9 SC कैंडिडेट के लिए सुरक्षित सीटें हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 2.6 करोड़ वोटर्स हैं। इनमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। 2024 विधानसभा चुनाव में 11.84 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। पहले फेज में 43 और दूसरे फेज में 38 सीटों पर चुनाव होंगे।

 

अचानक मोदी के समर्थन में आए केजरीवाल, बीजेपी वालों ने नौटंकी बताकर धज्जियां उड़ा दी

6 साल से सगी बेटी का बलात्कार कर रहा रिक्शावाला, मासूम बोली- कमरे में घुसकर…

Tags

cm yogi adityanathjharkhandJharkhand Assembly Elections
विज्ञापन