Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड चुनाव: इन सीटों पर जो चक्रव्यूह भेदेगा उसे मिलेगा सत्ता का सिंहासन!

झारखंड चुनाव: इन सीटों पर जो चक्रव्यूह भेदेगा उसे मिलेगा सत्ता का सिंहासन!

नई दिल्ली: झारखंड की 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाला है. बीजेपी और झामुमो अपने-अपने गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में आमने-सामने है. बता दें पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर निशान साध रही हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में इस […]

Advertisement
jHARKHAND Assembly
  • November 11, 2024 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: झारखंड की 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाला है. बीजेपी और झामुमो अपने-अपने गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में आमने-सामने है. बता दें पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर निशान साध रही हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कई नेता ऐसे हैं जो अपने गढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. आइए जानते है झारखंड के उन हॉट सीटों के बारे में जिसके रिजल्ट की गर्माहट चुनाव के कई सालों बाद तक रहेगी.

बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन को मिलेगी टक्कर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बरहेट सीट पर वो लगातार दो बार चुनाव जीत चुके है. इस बार हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. बताया जा रहा है कि बरहेट हेमंत सोरेन के लिए सेफ सीट है. हालांकि बीजेपी ने यहां से गमालियल हेम्ब्रम को उतारा है. गमालियल बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं. वहीं पार्टी का मानना है कि उनकी युवाओं में अच्छी पकड़ है. तो ऐसे में वह हेमंत सोरेन को कड़ी चुनौती पेश करेंगे. बता दें गमालियन अपने क्षेत्र में पहले से ही काफी एक्टिव रहे हैं और फुटबॉल मैच कराने के लिए वह मशहूर हैं, उनके द्वारा कराए गए फुटबॉल मैच में कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते रहे हैं. तो ऐसे में अगर गमालियल हेमंत सोरेन को हरा देते हैं तो यह झारखंड चुनाव में बड़ा उलटफेर माना जाएगा और यह नतीजा सालों तक याद किया जाएगा.

गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन की साख दांव पर

गांडेय सीट पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं. इसी साल उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट पर शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद से कल्पना अपने क्षेत्र में लगातार एक्टिव रही हैं. इस बार कल्पना का मुकाबला बीजेपी की मुनिया देवी से है. बता दें मुनिया देवी दो बार जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं. 2010 में प्रधानमंत्री भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं. वह क्षेत्र में काफी लंबे समय से एक्टिव हैं. तो ऐसे में वह कल्पना को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. अगर मुनिया देवी चुनाव जीतती हैं तो कल्पना सोरेन की साख पर बट्टा लगना तय है.

सरायकेला सीट पर चंपाई सोरेन की इज्जत दांव पर

हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झारखंड का मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को बनाया गया था. जेल से हेमंत सोरेन की वापसी हुई और वह एक बार फिर वह सीएम बन गए. उनके सीएम बनते ही चंपाई सोरेन ने पार्टी से बगावत कर दी. वह जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं चंपाई सोरेन एक बार फिर से सरायकेला सीट से मैदान में हैं. उनका मुकाबला गणेश महली से है. गणेश महली पहले बीजेपी में थे और हाल ही में उन्होंने जेएमएम ज्वाइन किया है. 2019 के चुनाव में गणेश महली ने चंपाई सोरेन को कड़ी टक्कर दी थी और चंपाई सोरेन बेहद कम मतो से चुनाव में जीत हासिल की थी. ऐसे में अगर चंपाई इस बार चुनाव हार जाते हैं तो उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी.

सीता सोरेन की टक्कर इरफान अंसारी से

जामताड़ा सीट से सीता सोरेन बीजेपी की प्रत्याशी हैं. सीता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दुमका से अपनी किस्मत आजमाई थी, परंतु उन्हें झामुमो के उम्मीदवार नलिन सोरेन से हार का सामना करना पड़ा था. अब वह विधानसभा चुनाव में जामताड़ा सीट से चुनावी मैदान में उतरी है. अगर इस बार भी सीता सोरेन चुनाव हारती है, तो उनकी साख पर असर पड़ सकता है. बता दें इस सीट से इरफान अंसारी लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं. ऐसे में इस बार चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

सरयू राय का मुकाबला बन्ना गुप्ता से

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी सरयू राय इस बार चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ा था और उस वक्त के मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास को उन्होंने हराया था. सरयू राय की यह जीत सालों तक याद की जाएगी, क्योंकि उन्होंने एक मुख्यमंत्री को हराया था. परंतु इस बार वह जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर उनका मुकाबला बन्ना गुप्ता से है, बता दें बन्ना गुप्ता हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं और वह अपने क्षेत्र में लगातार एक्टिव हैं. तो ऐसे में जमशेदपुर पश्चिम सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.

सुदेश महतो का मुकाबला अमित महतो से

सिल्ली विधानसभा सीट पर आजसू नेता सुदेश महतो चुनावी मैदान में है. यहां उनका मुकाबला झामुमो प्रत्याशी अमित महतो से होगा. 2014 में अमित महतो ने जेएमएम के टिकट पर सुदेश महतो को हराकर शानदार जीत हासिल की थी. एक फिर वह सुदेश महतो को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े:महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए 28 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निकाला

Advertisement