Inkhabar logo
Google News
इरफान अंसारी के विवादित बयान पर I.N.D.I.A गठबंधन ने साधी चुप्पी! सीता सोरेन हुईं भावुक

इरफान अंसारी के विवादित बयान पर I.N.D.I.A गठबंधन ने साधी चुप्पी! सीता सोरेन हुईं भावुक

रांची/नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच सीता सोरेन vs इरफान अंसारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मालूम हो कि झारखंड सरकार में मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने 24 अक्टूबर को बीजेपी नेता सीता सोरेन के खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘सीता सोरेन बोरो प्लेयर हैं और रिजेक्टेड….हैं.’ इरफान के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

इरफान पर दर्ज हुआ केस

कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के महिला विरोधी बयान को लेकर झारखंड में बीजेपी नेताओं के बीच काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. इस बीच अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस मामले पर झारखंड सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा जामताड़ा के टाउन थाने में इरफान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

कैमरे के सामने रोईं सीता

वहीं, इरफान के बयान से सीता सोरेन काफी भावुक हैं. वह इस मामले पर बात करते हुए कैमरे के सामने ही रो पड़ी. सीता ने कहा कि सबसे ज्यादा दुख की बात है कि इस मामले पर मेरे देवर हेमंत सोरेन और देवरानी कल्पना सोरेन ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे पति आज जिंदा होते तो ऐसी बात कहने की किसी की भी हिम्मत नहीं होती.

यह भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव में 682 उम्मीदवार मालदार, 174 पर आपराधिक मामले

Tags

inkhabarirfan ansariJharkhand Assembly ElectionsJharkhand newsSita Soren
विज्ञापन