सांसद संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज मिला है जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. उन्होंने दिल्ली के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी ऐतिहासिक है. हम झारखंडवासियों की एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है.
रांची के सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि अगस्त महीने में जेएमएम छोड़ बीजेपी में गए चंपई सोरेन अब घर वापसी कर सकते हैं.
झारखंड में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन सरकार बनाने जा रही है. जेएमएम की जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले हेमंत और उनकी पत्नी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे.
झारखंड के सियासी गलियारों में चर्चा है कि चंपई सोरेन फिर से जेएमएम में आने के रास्ते तलाश रहे हैं. वहीं, जेएमएम के एक नेता ने चंपई को पार्टी में वापस आने का न्योता भी दे दिया है.
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर आगे है। झारखंड की 81 सीटों में से इंडिया गठबंधन 50 पर आगे है जबकि NDA 28 पर बढ़त बनाये हुए है।
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन के सिर पर बांध रहे हैं. चार महीने पहले जेल में बंद रहे हेमंत ने जिस तरह से वापसी की है, उसने सबको हैरान कर दिया है.
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन रही है. लोकसभा चुनाव की तरह राहुल गांधी ने इन चुनावों में भी जाति जनगणना और संविधान की रक्षा जैसे मुद्दों को उठाया थो लेकिन वो फुस्स हो गये. अगले साल होने दिल्ली और बिहार में चुनाव है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि राहुल बाबा अब क्या करेंगे?
नई दिल्ली: को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को 66 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसके बाद पार्टी नेताओं में नाराजगी बढ़ने लगी। पोटका से बीजेपी की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के तुरंत बाद ही इस्तीफा दे दिया। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ […]