EVM टैपरिंग पर ‘आप’ के 10 झोल, यहां जानिए दावे का रियलिटी चेक

जवाब तो देना होगा में आज सवाल केजरीवाल और उनके साथी विधायकों से और सवाल क्या हैं वो आपको बताएं उससे पहले ये बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक EVM, जो वो कहां से लाए हमें नहीं पता, के ज़रिए ये डेमो दिया है कि ईवीएम हैक कैसे की जा सकती है.

Advertisement
EVM टैपरिंग पर ‘आप’ के 10 झोल, यहां जानिए दावे का रियलिटी चेक

Admin

  • May 9, 2017 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल केजरीवाल और उनके साथी विधायकों से और सवाल क्या हैं वो आपको बताएं उससे पहले ये बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक EVM, जो वो कहां से लाए हमें नहीं पता, के ज़रिए ये डेमो दिया है कि ईवीएम हैक कैसे की जा सकती है.
 
कैसे वोट एक पार्टी को पड़े लेकिन मशीन में वोट दूसरी पार्टी को जाए. हांलाकि सौरभ भारद्वाज के डेमो को देखकर किसी भी सामान्य दर्शक के मन में कई सवाल उठेंगे कि जो वो कह रहे हैं और जो सच्चाई है उसमें अंतर क्यों हो सकता है. लेकिन विधानसभा में मौजूद किसी आप विधायक के मन में कोई सवाल नहीं उठा सब ने मेज़ ठोककर ताली बजाई और मान लिया कि सब सही है.
 
हां, किसी ने केजरीवाल से ये सवाल भी नहीं पूछा कि 2 करोड़ लिए थे या नहीं खैर, उस मसले पर अभी नहीं जाते हैं.. पहले आपको सौरभ भारद्वाज का वो डेमो दिखाते हैं जो उन्होंने विधानसभा के अंदर दिया और फिर उसपर उठ रहे सवाल आपके सामने रखेंगे.
 

Tags

Advertisement