Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IndiaNews इम्पैक्ट: प्रेसिडियम स्कूल के सीईओ ने कहा- अब नहीं बढ़ेगी फीस

IndiaNews इम्पैक्ट: प्रेसिडियम स्कूल के सीईओ ने कहा- अब नहीं बढ़ेगी फीस

स्कूलों की मनमानी पर इंडिया न्यूज की मुहिम लगातार जारी है. मगर इस मुहिम के बीच में ही इंडिया न्यूज की खबर का असर दिखने लगा है. ग्रुप ऑफ प्रेसि़डियम स्कूल के सीईओ ने लाइव टीवी शो में अपने स्कूल में दो वादों का ऐलान किया है.

Advertisement
  • April 17, 2017 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली:  स्कूलों की मनमानी पर इंडिया न्यूज की मुहिम लगातार जारी है. मगर इस मुहिम के बीच में ही इंडिया न्यूज की खबर का असर दिखने लगा है. ग्रुप ऑफ प्रेसि़डियम स्कूल के सीईओ ने लाइव टीवी शो में अपने स्कूल में दो वादों का ऐलान किया है. 
 
ग्रुप ऑफ प्रेसिडियम स्कूल के सीईओ मथारू ने कहा है कि दस प्रतिशत से ज्यादा फीस किसी भी प्रेसिडियम स्कूल में नहीं बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्कूलों में किताबें और यूनिफॉर्म नहीं बेचे जाएंगे.
 
आपको बता दें कि स्कूलों में फीस से लेकर किताब-कॉपी की मनमानी से पैरेंट्स परेशान हैं. बहुत से स्कूल हैं, जो नियमों की अनदेखी कर मनमानी पर उतर आए हैं. 
 
गौरतलब है कि स्कूल फीस को लेकर अदालत का कहना है कि कोई कैपिटेशन फीस नहीं वसूली जा सकती.

Tags

Advertisement