Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिवाली पर अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ के होने का ये मतलब

दिवाली पर अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ के होने का ये मतलब

क्या अगले साल की दीवाली के पहले अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार होने जा रहा है और दूसरा ये कि बीजेपी के राम नाम के जप में अचानक तीव्रता क्यों सुनाई दे रही है. दरअसल, इस बार की की दिवाली अयोध्या के लिए ख़ास हो गई है. ख़ास इसलिए हो गई है क्योंकि कलयुग में अयोध्या को त्रेता युग में ले जाया जा रहा है.

Advertisement
India News LIVE TV, Hindi News LIVE
  • October 16, 2017 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्या अगले साल की दीवाली के पहले अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार होने जा रहा है और दूसरा ये कि बीजेपी के राम नाम के जप में अचानक तीव्रता क्यों सुनाई दे रही है. दरअसल, इस बार की की दिवाली अयोध्या के लिए ख़ास हो गई है. ख़ास इसलिए हो गई है क्योंकि कलयुग में अयोध्या को त्रेता युग में ले जाया जा रहा है. अयोध्या में एक तरफ राम के भ्वय स्वागत की तैयारी हो रही है दूसरी तरफ लक्ष्मी की बारिश हो रही है.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement