Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD चुनाव के नतीजों का सबसे बड़ा सवाल, कहां हैं अरविंद केजरीवाल ?

MCD चुनाव के नतीजों का सबसे बड़ा सवाल, कहां हैं अरविंद केजरीवाल ?

जवाब तो देना होगा में आज बात दिल्ली नगर निगम यानि MCD के नतीजों की और सवाल ये कि अरविंद केजरीवाल कहां गायब हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल कहां MISSING हैं. ये सवाल उन्हें करीब से जानने वाले लोग ही उठा रहे हैं

Advertisement
  • April 26, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब  तो देना होगा में आज बात दिल्ली नगर निगम यानि MCD के नतीजों की और सवाल ये कि अरविंद केजरीवाल कहां गायब हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल कहां MISSING हैं.  ये सवाल उन्हें करीब से जानने वाले लोग ही उठा रहे हैं लेकिन इस सवाल पर आएं उससे पहले आपको जनता का वो जवाब दिखाते हैं जो उसने चुनावी नतीजे के तौर पर MCD के लिए सुनाए हैं.
 
बीजेपी की प्रचंड जीत का सिलसिला विधानसभा चुनावों के बाद अब निकाय चुनावों में भी जारी है. केजरीवाल के नेतृत्व को लेकर अब पार्टी में घमासान साफ दिखाई दे रहा है. मंयक गांधी ने एक पत्र लिखकर अपना दर्द जाहिर किया है और केजरीवाल को आईना दिखाने की कोशिश की है वही भगवंत मांन ने अपने घर के बाहर से पार्टी के तमाम पोस्टर बैनर हटा दिए हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement