नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में स्कूलों की मनमानी के ख़िलाफ़ मुहिम जारी है. और हम शुरुआत कर रहे हैं मुहिम की एक और बड़ी कामयाबी की ख़बर के साथ है. इंडिया न्यूज़ पर इसी शो में यूपी की बेसिक शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल ने वादा किया था कि वो मां-बाप का फीस का दर्द देखते हुए स्कूलों की मनमानी रोकेंगीं. और मंत्री जी ने इंडिया न्यूज़ पर किया वादा निभाया है.
ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपने ऑन एयर वादा किया कि हम आपके स्कूल आ सकते हैं और अब आपने मेरा नंबर तक ब्लॉक कर दिया है. ना ही आप कोई जवाब दे रहे हैं. लगता है सीबीएसई की कमिटी ने जो सवाल उठाए वो वाजिब हैं तभी आप बचने की कोशिश कर रहे हैं. हम आज शो में CBSE की कमिटी की रिपोर्ट दिखाएंगे, अगर आप अपना पक्ष रखना चाहें तो हमसे संपर्क कर सकते हैं.