नई दिल्ली: स्कूल फीस की मनमानी के खिलाफ हमारी मुहिम तीन हफ्ते से जारी है. आज हम आपको ये बताने की कोशिश करेंगे कि स्कूल फीस के नाम पर जो रसीद देते हैं उसमें कितना गड़बड़ छाला है, उसमें कितना पैसा धन उगाही के नाम पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
इंडिया न्यूज़ की मुहिम का बड़ा असर में CBSE ने अब तक 7 स्कूलों की मान्यता रद्द की है. 50 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस और 7 डाउनग्रेड हुए हैं. CBSE ने पूछा क्यों न मान्यता रद्द कर दी जाए, DPS गाज़ियाबाद और DPS बोकारो को भी नोटिस जारी किया है. DPS बोकारो पर एक ही स्कूल से जूते खरीदवाने का आरोप लगा है और DPS गाज़ियाबाद पर RTE के उल्लंघन का आरोप है.
गाजियाबाद से आये लगभग 200 अभिभावकों ने सीएम योगी के आवास का घेराव किया और ज्ञापन सौपा. गाजियाबाद से आये अभिभावकों ने की शिकायत मनमानी फीस को लेकर थी उसका कहना थी कि स्कूल ने बिना किसी सूचना के फीस बढा ली. अभिभावकों का कहना है कि सरकार के आदेश के बाद भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं थमी है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)