नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज मां-बाप का दर्द सीधे मोदी जी तक पहुंचेगा. स्कूलों की मनमानी फ़ीस के ख़िलाफ़ हमारी मुहिम लगातार जारी है. असर भी हो रहा है नोएडा और गाज़ियाबाद के डीम ने स्कूलों के प्रिंसिपल से कह दिया है कि फीस की मनमानी नहीं चलेगी औऱ स्कूलों में किताब-यूनिफॉर्म बेचने का धंधा बंद कीजिए.
लखनऊ में शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को चिठ्ठी लिख दी है कि 15 दिन में अपनी फीस जस्टिफाई कीजिए.. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इंडिया न्यूज़ पर वादा कर चुके हैं कि जिन स्कूलों की फीस ज्यादा है उन्हें कम कराएंगे और पैसा मां बाप को दिलवाएंगे. लेकिन ये दर्द सिर्फ दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद या लखनऊ का नहीं है.
बल्कि देश भर में बड़ी संख्या में शहर हैं जहां मां-बाप स्कूलों की मनमानी और फीस के नाम पर धन उगाही से परेशान हैं. इसलिए जवाब तो देना होगा में आज सीधे सवाल मोदी जी से कि नोटबंदी का कड़ा फैसला लेने वाले मोदी जी क्या देशभर के मां-बाप के लिए स्कूल फीस का धंधा बंद कराने का फैसला लेंगे.
आप भी अपना दर्द आज मोदी जी तक सीधे पहुंचा सकते हैं हमें फोन करके.. हमें फोन कीजिए 0120-4369506 पर और मोदी जी को सीधे सुनने दीजिए कि स्कूल की फीस कैसे नासूर बन गई है आपके लिए लेकिन उससे पहले आपको पानीपत के कुछ मां बाप का वो वीडियो दिखाते हैं जिसमें वो सीधे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील कर रहे हैं कि स्कूल फीस के धंधे पर फुल स्टॉप लगाइए.
(वीडियो में देखें पूरा शो)