Advertisement

स्कूल फीस पर जल्द कानून लाएगी यूपी की योगी सरकार

प्राइवेट स्कूलों में मनमाने तरीके से बच्चों के परिजनों से पढ़ाई के नाम पर फीस ली जा रही है, प्राइवेट स्कूल एक तरीके से पैसे कमाने का नया जरिया बनते जा रहे हैं. आम आदमी की कमर टूट रही है बच्चों की स्कूल फ़ीस देने में.

Advertisement
  • April 5, 2017 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों में मनमाने तरीके से बच्चों के परिजनों से पढ़ाई के नाम पर फीस ली जा रही है, प्राइवेट स्कूल एक तरीके से पैसे कमाने का नया जरिया बनते जा रहे हैं. आम आदमी की कमर टूट रही है बच्चों की स्कूल फ़ीस देने में.

इस मामले को इंडिया न्यूज़ ने कड़ाई से सबके सामने उठाया है. इंडिया न्यूज़ की इस मुहिम का बड़ा असर भी हुआ है. उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने साफ कह दिया है कि यूपी के स्कूलों में फीस की मनमानी वसूली बंद होने जा रही है और सरकार इसके लिए नियमावली जल्द लाने जा रही है.
 
यूपी के माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने इंडिया न्यूज़ की इस मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि मां-बाप का दर्द उन तक लगातार पहुंचा है और वो इस बात से वाकिफ हैं कि कैसे कुछ स्कूल लगातार बेलगाम फीस वसूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि जब वो इस पर रोक लगाएंगे तो उनके खिलाफ भी प्रदर्शन होंगे लेकिन वो इसके लिए तैयार हैं. 
 
हर मां-बाप इस इंटरव्यू के बाद यही उम्मीद कर रहा है कि अब यूपी में भी जल्द स्कूल फीस का गुजरात मॉडल आएगा और प्राइवेट स्कूल बेलगाम फीस नहीं वसूल पाएंगे. आज जवाब तो देना होगा में देखिए क्या तैयारी है यूपी सरकार की.
 

Tags

Advertisement