नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही माहौल भी बदलने लगा है. सिलसिलेवार तरीके से बीजेपी एक के बाद एक ऐसे एंजेंडे पर आगे बढती हुई दिखाई दे रही है. जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर हिन्दुत्व से जुड़ा नजर आता है. ताजा मामला वंदेमातरम को लेकर विवाद का है. मंगलवार को मेरठ की नगर निगम में बोर्ड की बैठक के दौरान वदेमातरम के गीत से बैठक की शुरुआत हुई.
लेकिन जैसे ही वंदेमातरम की शुरुआत हुई कुछ मुस्लिम पार्षद सदन को छोड़कर चले गए. जिसका बाकी के लोगों ने विरोध किया और नारेबाजी शुरु कर दी. नारा ये लगाया कि हिन्दुस्तान में रहना है तो वंदेमातरम कहना होगा.
खूब हल्ला हंगामा हुआ. इसी बीच मेरठ नगर निगम महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने विरोध करने वालों को सदन में बैठने की इजाजत न देने की बात कही तो इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पास भी कर दिया गया. जवाब तो देना होगा में आज हमारा सवाल इसी मुद्दे पर है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)