Advertisement

एंटी रोमियो स्कवॉयड लगाएगी एसिड वाले गुंडो पर लगाम ?

आज महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े बड़े सवाल पर हम जवाब मांगने जा रहे हैं. पहले गैंगरेप और फिर तीन बार तेजाब का हमला झेल चुकी महिला पर चौथी बार तेजाब से हमला हुआ. अपराधियों और गुंडो का मनोबल देखिए कि महिला बयान ना दे पाएं और अपना मुंह ना खोल पाएं इसीलिए उन लोगों ने महिला को तेजाब पिला दी. ताकि गला जल जाए और वो मुंह ना खोल पाए.

Advertisement
  • March 24, 2017 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े बड़े सवाल पर हम जवाब मांगने जा रहे हैं. पहले गैंगरेप और फिर तीन बार तेजाब का हमला झेल चुकी महिला पर चौथी बार तेजाब से हमला हुआ. अपराधियों और गुंडो का मनोबल देखिए कि महिला बयान ना दे पाएं और अपना मुंह ना खोल पाएं इसीलिए उन लोगों ने महिला को तेजाब पिला दी. ताकि गला जल जाए और वो मुंह ना खोल पाए. 
 
महिला इन गुंडो की धमकी बीते कई महिनों से सुन रही थी. अपनी सुरक्षा के लिए उसने पुलिस से गुहार भी की थी लेकिन यूपी की पुलिस ने महिला की शिकायत पर गौर नहीं किया और नतीजा ये हुआ कि गुंडो ने उसे तेजाब पिला दिया. तीन हमले अखिलेश सरकार के राज में हुए और चौथा हमला योगी सरकार के राज में. 
 
हमारा सवाल योगी सरकार से नहीं लेकिन उस पुलिस से है जो पहले भी वही थी और आज भी वही आखिर उसने एक महिला की शिकायत को गंभीरता से क्यों नहीं लिया. ये वही पुलिस है जो एंटी रोमियों स्क्वॉड के जरिए सड़कों पर रोमियों की धरपकड़ कर रही है. लेकिन क्या इतने भर से यूपी के गुंडो में खौफ आएगा.
 
अगर आता महिला के साथ चौथी बार ये तेजाब कांड ना होता. कैसे काबू में आंएंगे ये गुंडे और उनकी सोच को कैसे मारेगी य़ोगी सरकार ये बड़ा सवाल है और उसी का जवाब हम तलाशने जा रहे है. पहले आप दो तस्वीरे देखिए. जो उम्मीद जगाती है क्योकि सीएम और मंत्री दोनों इस पीडिता से मिलने अस्पताल पंहुचे.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement