Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या योगी आदित्यनाथ की इस स्टाइल से UP की तस्वीर और तकदीर बदलेगी ?

क्या योगी आदित्यनाथ की इस स्टाइल से UP की तस्वीर और तकदीर बदलेगी ?

यूपी में सरकार बनाते ही एक्शन में आए योगी आदित्यनाथ ने चार दिन में ही यूपी को बता दिया कि उनकी स्टाइल क्या है और भविष्य में वो कैसे काम करेंगे. हर फैसले के बाद उस पर सख्ती से पालन का आदेश योगी देते जा रहे है. जहां जा रहे है बड़ी ही बारीकी से निरीक्षण कर रहे है.

Advertisement
  • March 23, 2017 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यूपी में सरकार बनाते ही एक्शन में आए योगी आदित्यनाथ ने चार दिन में ही यूपी को बता दिया कि उनकी स्टाइल क्या है और भविष्य में वो कैसे काम करेंगे. हर फैसले के बाद उस पर सख्ती से पालन का आदेश योगी देते जा रहे है. जहां जा रहे है बड़ी ही बारीकी से निरीक्षण कर रहे है.
 
अवैध बूचडखाने से लेकर एंटी रोमियो स्कवॉड और गुटखा-पान पर प्रतिबंध लगाकर योगी ने दिखा दिया है कि वो आने वाले वक्त में भी इसी तरह काम करेंगे. इतना ही नहीं संपत्ति का ब्यौरा, मंत्री-अफरशर पर समय की पाबंदी और वीआईपी कल्चर पर बैन जैसे कई और आदेश योगी के तेवर को भांपने के लिए काफी है. जवाब तो देना होगा में आज हम यही जवाब मांग रहे है कि क्या योगी की इस स्टाइल से यूपी की तस्वीर और तकदीर बदलेगी
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement