नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल आपकी ज़िन्दगी का है. हम और आप जब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं तो अपनी ज़िन्दगी उसके हाथ में सौंपते हैं. लेकिन वही डॉक्टर आपकी जिन्दगी किसी दलाल के हाथ में सौंप दे तो ? अगर ऑपरेशन थियेटर में आपका ऑपरेशन या सर्जरी कोई डॉक्टर नहीं बल्कि एक दलाल करे तो?
जाहिर तौर पर ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिन्हें सुनकर किसी के भी पैरों तले ज़मीन निकल सकती है लेकिन इंडिया न्यूज़ आपको आज वो स्टिंग ऑपरेशन दिखाने जा रहा है जिसमें यही सच तस्वीरों में दिखेगा. एक दलाल दिल्ली के सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी करता दिखेगा.
ऑपरेशन थियेटर एक ऐसी जगह होती है जहां मरीज़ के करीबी से लेकर डॉक्टर के करीबी तक नहीं जा सकते लेकिन दिल्ली के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर में न सिर्फ़ एक दलाल डॉक्टर्स के साथ मौजूद होता है बल्कि सर्जरी भी करता है. हमारे सहयोगी मनोहर की जान को भी खतरा था इस स्टिंग ऑपरेशन को करने में लेकिन जान जोखिम में डालकर दिल्ली के सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर का जो काला सच वो लेकर आए.
(वीडियो में देखें पूरा शो)