Advertisement

पांच राज्यों के Exit Poll के पर्दे के पीछे का विशलेषण

जवाब तो देना होगा में आज सवाल जनता के फैसले का. जो 11 मार्च को आना है लेकिन उसके पहले तमाम एग्जिट पोल 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी की जीत या बढत के दावे कर रहे हैं. आज जवाब तो देना होगा में हम आपके सामने रखेंगे पोल ऑफ़ पोल्स यानि सारे एग्जिट पोल का निचोड़ और करेंगे उसका सबसे बड़ा विश्लेषण.

Advertisement
  • March 10, 2017 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल जनता के फैसले का. जो 11 मार्च को आना है लेकिन उसके पहले तमाम एग्जिट पोल 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी की जीत या बढत के दावे कर रहे हैं. आज जवाब तो देना होगा में हम आपके सामने रखेंगे पोल ऑफ़ पोल्स यानि सारे एग्जिट पोल का निचोड़ और करेंगे उसका सबसे बड़ा विश्लेषण.
 
एक ऐसा विश्लेषण जो आपको समझाएगा कि आखिर ये तमाम एग्जिट पोल दरअसल क्या राजनीतिक मायने समझा रहे हैं और 2019 की लिए इनका क्या मतलब है. हमारे साथ एक बड़ा पैनल होगा लेकिन सबसे पहले आपको दिखाते हैं पोल ऑफ़ पोल्स के नतीजे.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement