जवाब तो देना होगा में आज सवाल जनता के फैसले का. जो 11 मार्च को आना है लेकिन उसके पहले तमाम एग्जिट पोल 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी की जीत या बढत के दावे कर रहे हैं. आज जवाब तो देना होगा में हम आपके सामने रखेंगे पोल ऑफ़ पोल्स यानि सारे एग्जिट पोल का निचोड़ और करेंगे उसका सबसे बड़ा विश्लेषण.