नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल हिट और फ्लॉप का है. राजनीति के मंच पर, काशी के पर्दे पर पीएम मोदी और सीएम अखिलेश यादव की सियासी फिल्में आज एक साथ रिलीज़ हो गईं. अगर सियासत में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है तो कुछ यूं समझ लीजिए कि जैसे हाल में शाहरुख खान की रईस और ऋतिक की काबिल एक साथ रिलीज हो गई थीं वैसे ही आज बनारस में पीएम मोदी और सीएम अखिलेश का मेगा रोड शो एक ही दिन हो गया.
अब वोटर किसे काबिल मानकर वोटों से रईस करेगा ये तो अलग बात है लेकिन आज जवाब तो देना होगा में हम आपको इन दोनों मेगा रोड शो की हर तस्वीर दिखाएंगे और बनारस में मौजूद अपने अलग अलग सहयोगियों के ज़रिए समझेंगे कि काशी में किसका रोड शो हिट और किसका फ्लॉप कहा जा सकता है और क्यों पार्टियों ने अचानक काशी में इतनी ताकत झोंकी है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)