UP चुनाव में वोट के लिए उठ रहा है कब्रिस्तान और श्मशान का मुद्दा ?

जवाब तो देना होगा में आज मुद्दा पीएम मोदी के उस बयान का जिसको लेकर हंगामा मचा है. राजनीति में गड़े मुर्दे तो उखाड़े जाते हैं ये सब जानते हैं लेकिन इस बार मुर्दों को गाड़ने या जलाने की जगह पर सियासत का मसला है.

Advertisement
UP चुनाव में वोट के लिए उठ रहा है कब्रिस्तान और श्मशान का मुद्दा ?

Admin

  • February 20, 2017 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज मुद्दा पीएम मोदी के उस बयान का जिसको लेकर हंगामा मचा है. राजनीति में गड़े मुर्दे तो उखाड़े जाते हैं ये सब जानते हैं लेकिन इस बार मुर्दों को गाड़ने या जलाने की जगह पर सियासत का मसला है.
 
दरअसल पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की रैली में कह दिया कि अगर कब्रिस्तान बनाए जाते हैं तो श्मशान भी बनने चाहिए और ईद पर बिजली दी जाती है तो दीवाली पर भी मिलनी चाहिए.
 
विपक्ष पीएम के बयान को तोड़ने की राजनीति बता रहा है जबकि बीजेपी कह रही है कि पीएम ने सिर्फ़ इतना कहा है कि सत्ता का कोई धर्म नहीं होना चाहिए और शासन करनेवालों को धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए लेकिन विवाद कुछ यूं बढ़ा है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कह रही है.
 
आज इस सवाल पर जाएं कि क्या वाकई पीएम का बयान देश को बांटने का काम करेगा और उसका आधार क्या है ?
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 
 

Tags

Advertisement