यूपी में दूसरे चरण का मतदान बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए अहम है.यही वो दौर है जो तय करेगा कि यूपी की गद्दी की तरफ कौन बढ रहा है. इस दूसरे चरण में मुस्लिम मतदाताओं के रुझान पर हर किसी की नजर थी.
नई दिल्ली: यूपी में दूसरे चरण का मतदान बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए अहम है.यही वो दौर है जो तय करेगा कि यूपी की गद्दी की तरफ कौन बढ रहा है. इस दूसरे चरण में मुस्लिम मतदाताओं के रुझान पर हर किसी की नजर थी.
इसी चरण से यह बात भी साफ हो जाएगी कि 100 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की मायावती की रणनीति कामयाब रही या नहीं. यूपी में बड़ा उलटफेर करने की फिराक में बैठी बीजेपी भी यही चाहती है कि मुस्लिम वोटर भले उसके पाले में ना आए लेकिन किधऱ जाए इस रणनीति पर बीजेपी ने जोरशोर से काम किया.
बीजेपी चाहती थी कि मुस्लिम मतदाता मायावती को वोट दे. ना कि एसपी और कांग्रेस के गठबंधन को क्योकि अगर मुस्लिम वोटर गठबंधन के पक्ष में चला गया तो फिर. यूपी जीतना बीजेपी के लिए मुश्किल हो जाएगा. आज जवाब तो देना होगा में हम मुस्लिम राजनीति के बैरोमीटर कहे जाने वाले 6 जिलो की 40 सीटों का मिजाज पऱखने जा रहे है कि आखिर मुस्लिम मतदाता ने अपना भरोसा किस पर दिखाया .