Advertisement

वादे हर पार्टी के किस पर भरोसा करेगी जनता ?

आज पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार खत्म हो गया. उम्मीदवारों ने जितनी मेहनत करनी थी कर ली. अब चार तारीख को वोटर अपना फैसला ईवीएम मशीनों में बंद करेंगे. इन दोनों राज्यों में इस बार जो सबसे नया है वो है आम आदमी पार्टी की दावेदारी.

Advertisement
  • February 2, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार खत्म हो गया. उम्मीदवारों ने जितनी मेहनत करनी थी कर ली. अब चार तारीख को वोटर अपना फैसला ईवीएम मशीनों में बंद करेंगे. इन दोनों राज्यों में इस बार जो सबसे नया है वो है आम आदमी पार्टी की दावेदारी.
 
जो माहौल दिखाई दे रहा है उससे आम आदमी पार्टी को कोई हल्के में भी नहीं ले रहा है. खासकर रैलियों में खूब भीड़ जुटाने में आम आदमी पार्टी कामयाब रही है. 
 
आज बात भी इसी भीड़ पर ही है. हमारा सवाल है रैलियो में जो भीड़ दिखती है क्या वाकई वो वोट में तब्दील होती है और दूसरा ये कि वादे भी राजनीतिक पार्टिया खूब करती है. फिर भरोसा किस पर करेगी जनता. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement