Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेरहम मां की झंकझोर देने वाली तस्वीर, 2 साल के बच्चे को सीढियों से फेंका

बेरहम मां की झंकझोर देने वाली तस्वीर, 2 साल के बच्चे को सीढियों से फेंका

जवाब तो देना होगा कि शुरुआत कवि आलोक श्रीवास्तव की मां पर लिखी एक कविता अम्मा की चार लाइनों से कर रहा हूं जो कहती हैं कि उसने खुद को खोकर मुझमें, एक नया आकार लिया है, धरती अंबर आग हवा जल, जैसी ही सच्चाई अम्मा.

Advertisement
  • January 27, 2017 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा कि शुरुआत कवि आलोक श्रीवास्तव की मां पर लिखी एक कविता अम्मा की चार लाइनों से कर रहा हूं जो कहती हैं कि उसने खुद को खोकर मुझमें, एक नया आकार लिया है, धरती अंबर आग हवा जल, जैसी ही सच्चाई अम्मा. 
 
ये चार लाइनें अम्मा यानि मां की जिस सच्चाई को बयां कर रही है आज की खबर उस सच्चाई से बिलकुल अलग है. आप सोच भी सकते हैं क्या कि एक मां अपने 2 साल के बच्चे को सीढियों से खुद नीचे फेंक दे. वो भी इस बात पर कि घर में झगडा हुआ था. जो आपके लिए सोचना मुश्किल है वो दिल्ली की सोनू गुप्ता ने किया है.
 
26 साल की सोनू ने घर में झगड़ा हुआ तो बच्चे को उठाकर सीढियों से नीचे फेंक दिया. 2 साल के अंशू को चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. परिवार ने पुलिस में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करा दिया है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement