नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल देश की आधी आबादी का. 68वें गणतंत्र दिवस पर सवाल देश की आधी आबादी का. यानि महिलाओं का. देश तरक्की की नई इबारतें लिख रहा है, राजपथ पर भारत में बने हथियार दुनिया को आंखें दिखा रहे हैं लेकिन देश की आधी आबादी यानि महिलाएं अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं.
हमारा सवाल आज राजनीतिक दलों से है. पांच राज्यों में चुनाव हैं लेकिन कमोबेश हर पार्टी में महिला स्टार प्रचारक होने के बावजूद महिला उम्मीदवारों की संख्या बेहद कम है. यानि पार्टियां महिलाओं को स्टार प्रचारक बनाने को तो तैयार हैं लेकिन टिकट देने को नहीं.
इस देश में शक्ति का प्रतीक दुर्गा है, ज्ञान की देवी सरस्वती है, धन की देवी लक्ष्मी है लेकिन नेता की तस्वीर उकेरते हैं दल तो उसमें महिला क्यों फिट नहीं बैठती. ये सवाल आज उन पार्टियों से भी जिनकी अध्यक्ष खुद महिला हैं लेकिन महिलाओं को चुनाव के मैदान में उतारने से वो भी घबराती हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)