Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चाचा शिवपाल से भिड़ने वाले अखिलेश यादव आखिर झुक क्यों गए ?

चाचा शिवपाल से भिड़ने वाले अखिलेश यादव आखिर झुक क्यों गए ?

जवाब तो देना होगा में आज सवाल उस झगड़े का जिसने समाजवादी पार्टी में कोहराम मचा दिया और आज अचानक जिसे झगड़े में विलेन बताया और दिखाया गया वो हीरो की टीम में है और इसीलिए सवाल ये कि क्या झगड़ा था भी या पूरा झगड़ा स्क्रिप्टेड था.

Advertisement
  • January 20, 2017 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल उस झगड़े का जिसने समाजवादी पार्टी में कोहराम मचा दिया और आज अचानक जिसे झगड़े में विलेन बताया और दिखाया गया वो हीरो की टीम में है और इसीलिए सवाल ये कि क्या झगड़ा था भी या पूरा झगड़ा स्क्रिप्टेड था.
 
दरअसल, पिता चाचा से लड़ झगड़कर पार्टी की कमान अपने हाथ में लेनेवाले अखिलेश यादव ने आज पार्टी के 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो उसमें शिवपाल यादव का भी नाम था. वहीं शिवपाल यादव जिन्हें अखिलेश ने मंत्रिमंडल तक से निकाल दिया था. जिनसे बातचीत तक बंद हो चुकी थी. वही शिवपाल जिन्हें पार्टी की राज्य इकाई से तड़ीपार कर देना चाहते थे अखिलेश. आज वही शिवपाल अखिलेश की लिस्ट में हैं.
 
क्या क्या नहीं हुआ दोनों के बीच. मंच पर झगड़े से लेकर जुबानी जंग तक लेकिन आज अखिलेश को शिवपाल पर इतना भरोसा हो गया कि उन्हें चुनाव का टिकट दे दिया गया. इतना हीं नहीं, दागियों पर एतराज़ जताने वाले अखिलेश की लिस्ट में दागी भी आ गए और आने वाले भी हैं. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement