Advertisement

क्या मुलायम सिंह यादव को CM अखिलेश पर भरोसा नहीं है ?

जवाब तो देना होगा में आज उत्तर प्रदेश का सियासी दंगल जहां अखिलेश के लिए बापू तो हानिकारक हैं. बीते कई महीनों से चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच चल रहे दंगल में आख़िरकार रेफ़री मुलायम ने शिवपाल के पक्ष में फ़ैसला सुना दिया है.

Advertisement
  • December 29, 2016 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज उत्तर प्रदेश का सियासी दंगल जहां अखिलेश के लिए बापू तो हानिकारक हैं. बीते कई महीनों से चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच चल रहे दंगल में आख़िरकार रेफ़री मुलायम ने शिवपाल के पक्ष में फ़ैसला सुना दिया है.
 
 
उम्मीदवारों की लिस्ट से अखिलेश के चहेते गायब हैं और मौजूद वो हैं जिन्हें अखिलेश लिस्ट में नहीं चाहते थे. इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने यहां तक कह दिया कि चुनाव के बाद सीएम का नाम तय होगा. यानि अखिलेश के चेहरे पर चुनाव भी नहीं लड़ा जाएगा.
 
 
ऐसे में कुछ दिनों पहले तक एंग्री यंग मैन दिख रहे अखिलेश अचानक अलोन यंग मैन दिखने लगे हैं और उनके बापू यानि मुलायम सिंह यादव ही उनके लिए हानिकारक दिखने लगे हैं क्योंकि जिस क्लीन इमेज को लेकर अखिलेश चुनाव में उतरना चाहते थे वो हो न सका.
 
 
ऐसे में सवाल ये कि क्या अखिलेश पर उनके पिता मुलायम को भरोसा ही नहीं है या शिवपाल पर ज्यादा भरोसा है. इस भरोसे के सवाल पर जाएं उससे पहले आपको समझाते हैं कि टिकट बंटवारे में हुआ क्या.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement