नई दिल्ली : जिस देश में आम आदमी, आप और हम एक एफआईआर तक से खौफ खाते हैं क्योंकि पड़ोस से लेकर रिश्तेदारी तक में बेहिसाब सवालों के जवाब देने पड़ जाते हैं, वहां करोड़ों के घोटालों के आरोपी नेताओं को पद का इनाम क्यों?
ताजा मेहरबानी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने दिखाई है सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आजीवन अध्यक्ष यानि लाइफटाइम प्रेसिडेंट का पद देकर. देश न तो कॉमनवेल्थ घोटाला भूला है और ना IOA पर लगा बैन लेकिन खुद IOA सब भूल गया और उन्हें इनाम दे रहा है जिन्हें देश की अदालतें फैसला कर रही है कि सजा देनी है या नहीं.
विवाद क्यों है इसे समझने के पहले इन दोनों नेताओं का वो इतिहास याद कर लेना जरूरी है, जो सवाल पूछने पर मजबूर कर रहा है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘जवाब तो देना होगा!’. वीडियो में देखें पूरा शो.