नई दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है. नजीब जंग के इस्तीफे के साथ ही दिल्ली की सियासत में अचानक गर्माहट आ गई. नजीब जंग के कार्यकाल के अभी ढेड साल बचे थे.
9 जुलाई 2013 को नजीब जंग ने दिल्ली के उप राज्यपाल पद पर विराजमान हुए थे. साढे तीन साल का उनका कार्यकाल हमेशा चर्चा में रहा. खासकर दिल्ली सरकार के साथ नजीब की जंग चलती रही.
विवाद यहां तक बढ़ा कि आम आदमी पार्टी अधिकारों की लड़ाई को न्यायालय तक लेकर गई. कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई भी की और कहा था कि दिल्ली की सरकार के पास कुछ तो अधिकार होने चाहिए ये बड़ा सेटबैक था. उप राज्यपाल के लिए लेकिन आज अचानकर उन्होने इस्तीफा क्यों दिया ये बडा सवाल
(वीडियो में देखें पूरा शो)