Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जवाब तो देना होगा : नोट छप रहे हैं, तो फिर लोगों तक क्यों नहीं पहुंच रहे ?

जवाब तो देना होगा : नोट छप रहे हैं, तो फिर लोगों तक क्यों नहीं पहुंच रहे ?

नोटबंदी का आज 27वां दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 दिन का वक्त मांगा था. आधा वक्त निकल गया, लेकिन हालात वही हैं. वित्तमंत्री कह रहे हैं कि नोट छप रहे हैं. बैंकों में पैसे भी पहुंचाए जा रहे हैं.

Advertisement
  • December 5, 2016 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी का आज 27वां दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 दिन का वक्त मांगा था. आधा वक्त निकल गया, लेकिन हालात वही हैं. वित्तमंत्री कह रहे हैं कि नोट छप रहे हैं. बैंकों में पैसे भी पहुंचाए जा रहे हैं.
 
आज 5 तारीख हो गई लेकिन पहली तारीख को एकाउंट में आई तनख्वाह अभी तक लोग नहीं निकाल पाए. अब सवाल उठता है कि जब पैसे छप रहे हैं और बैंकों में पहुंचाए जा रहे हैं तो पैसे जा कहां रहे हैं? लोगों को क्यों नहीं मिल रहे? क्या सरकार की इतनी-सी जवाबदेही है कि लोगों को तसल्ली देती रहे?
 
इन सभी सवालों के जवाब के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘जवाब तो देना होगा’

Tags

Advertisement